बोले सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल, सरकार हमारे मदरसों को हाथ नहीं लगा सकती, सरकार की नियत पर शक लेकिन सर्वे से घबराने की जरूरत नहीं, कांग्रेस का साथ नहीं मगर महागठबंधन को करेंगे समर्थन।

बोले सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल, सरकार हमारे मदरसों को हाथ नहीं लगा सकती, सरकार की नियत पर शक लेकिन सर्वे से घबराने की जरूरत नहीं, कांग्रेस का साथ नहीं मगर महागठबंधन को करेंगे समर्थन।
देवबंद: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख और दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मदरसों में कोई आतंकी पाया जाता है और उस पर दोष सिद्ध हो जाता है तो उसको गोली मार दीजिए, फांसी दे दी जाए। लेकिन आप मदरसों को हाथ नहीं लगा सकते हैं। क्योंकि यह जनता की प्रॉपर्टी है, गरीब मुसलमान अपना पेट काटकर चंदा देकर इन मदरसों को चलाता है।
मजलिस-ए-शूरा की बैठक में शामिल होने देवबंद पहुंचे मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने खास बातचीत में कहा कि जो आतंक फैलाते हैं उनके साथ जो करना हो कीजिए। लेकिन हम अपने मदरसों को हाथ नहीं लगाने देंगे। जबरदस्ती की जाएगी तो इसके लिए हम संवैधानिक दायरे में जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। अगर मदरसों के संरक्षण के लिए हमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो हम जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव आ रहा है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम सरकार को बुलडोजर का रास्ता दिखाया है, जिस पर वह चल रहे हैं। 
श्री अजमल ने साफ कहा कि हमें मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं है बल्कि डीसी और एसएसपी से दिक्कत है हम उनके खिलाफ लड़ेंगे और उस वक्त तक खामोश नहीं बैठेंगे जब तक हम उनकी नौकरियां ना खा जाए। कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ हम कोर्ट में जायेंगे।

योगी सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे कराए जाने पर मौलाना अजमल ने कहा कि मदरसा संचालकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि वह अपने डाक्यूमेंट्स सहित सभी चीजों को दुरुस्त रखें। कहा कि जब हमारे दिल में कोई चोर नहीं है तो हमें सर्वे से घबराना नहीं चाहिए। 
 
सम्मेलन वक़्त की जरूरत।
सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मदरसा सर्वे के संबंध में दारुल उलूम में सम्मेलन बुलाया जा रहा वह वक्त की जरूरत है। इसका मकसद सामूहिक रूप से हिम्मत बांधना है। इस सम्मेलन में जो भी लाइन ऑफ एक्शन जमीयत या दारुल उलूम देवबंद तैयार करें उस पर सभी को अमल करना चाहिए। उन्होने कहा कि यह बहुत जरूरी है ग्राउंड रियलिटी चेक करने के लिए ऐसी बैठकें होती रहें। सांसद ने कहा कि जिस तरह असम और यूपी में भाजपा सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है उससे हमें सरकार की नियत पर शक है कि भविष्य में वह इस सर्वे का गलत इस्तेमाल करेगी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा। 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हम असम में कांग्रेस के साथ नहीं है। लेकिन ऑल इंडिया लेवल पर अगर कोई महागठबंधन बनता है तो हम उस महागठबंधन का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे विपक्षी नेता महागठबंधन बनाते हैं उसमें वह किसी को भी नेता चुने हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है हम उस महागठबंधन का साथ देंगे। नीतीश कुमार द्वारा भाजपा का साथ छोड़ने को मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे उम्मीद बंधी है कि 2024 के नतीजे 14 और 19 से अलग होंगे और इस बार विपक्ष सत्ता परिवर्तन करने का काम करेगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश