बजट में भारी भरकम बढ़ोतरी के साथ दारुल उलूम देवबंद की सुप्रीम पावर मजलिस ए शूरा की तीन दिवसीय बैठक संपन्न।

बजट में भारी भरकम बढ़ोतरी के साथ दारुल उलूम देवबंद की सुप्रीम पावर मजलिस ए शूरा की तीन दिवसीय बैठक संपन्न।
देवबंद: इस्लामी शिक्षा के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद की तीन दिवसीय मजलिस ए शूरा में जहां जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी को नए शूरा के सदस्य के रूप में चुना गया है वहीं बजट में आठ करोड से ज़्यादा की वृद्धि करने का बड़ा फैसला किया गया है। इसके साथ ही बैठक संपन्न हो गई।
गौरतलब है कि दारुल उलूम देवबंद के मेहमान खाने में सोमवार से संस्था की सुप्रीम पावर मजलिस ए शूरा की तीन दिवसीय बैठक चल रही थी। मंगलवार की शाम जहां जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद महमूद मदनी को सर्वसम्मति से शूरा के 21वें सदस्य रूप में चुना गया था वहीं बुधवार की सुबह बढ़ती महंगाई के चलते संस्था के बजट में भारी-भरकम वृद्धि करते हुए 8 करोड़ 5 लाख 80 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 

बताया जा रहा है कि कोविड के चलते पिछले दिनों बजट में काफी कमी की गई थी और संस्था के कर्मचारियों के वेतन में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई थी, हालांकि नई ग्रेड बंदी की गई थी, इसके साथ ही लगातार महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण इस भारी भरकम वृद्धि का निर्णय लिया गया है।
संस्था का बजट अब 35 करोड़ 48 लाख से बढ़कर 43 करोड़ 53 लाख 80 हजार हो गया है। बजट में वृद्धि की पुष्टि शूरा सदस्य और मालेगांव से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माईल कासमी ने की है। मदरसों के सर्वे के संबंध में 18 सितंबर को दारूल उलूम अपना रुख साफ करेगा, वहीं नवंबर में राब्ता मदारिस इस्लामिया का जलसा बुलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शूरा के सभी फैसलों की जानकारी दोपहर बाद सामने आएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश