एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने खेल के मैदान से हटवाया अतिक्रमण।
देवबंदः खेल के मैदान पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन की टीम मंगलवार को जखवाला गांव पहुंची। इस दौरान मैदान में किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए भूमि को खाली कराया।
पिछले काफी समय से प्रशासन को जखवाला में स्थित युवक मंगल दल की भूमि (खेल का मैदान ) पर गंदगी का अंबार लगा होने और कुछ लोगों द्वारा गोबर आदि डालकर इस पर अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में राजस्व की टीम पुलिस बल के साथ जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाया। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि युवक मंगल दल की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि पुनः कोई उक्त भूमि पर गंदगी आदि डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई का युवाओं ने आभार जताया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments