देवबंद में लगातार बिजली कटौती से कई मौहल्लों के लोग परेशान, विद्युत सप्लाई व्यवस्था ठीक करने की मांग।

देवबंद में लगातार बिजली कटौती से कई मौहल्लों के लोग परेशान, विद्युत सप्लाई व्यवस्था ठीक करने की मांग।
देवबंद: हाईवे पर बने 33केवी बिजलीघर में होने वाली विद्युत कटौती से कई मोहल्लावासी परेशान हैं। बीती रात्रि तीन बजे गायब हुई बिजली सवेरे साढ़े आठ बजे आई। जिसके चलते लोगों के इंवर्टर तक फेल हो गए। उसके बाद भी बार बार लगने वाले कट से लोगों के उपकरण फूंक रहे हैं। 
कहीं जर्जर तार तो कहीं खस्ताहाल खड़े विद्युत पोल निगम अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर रहे हैं। इस खराब व्यवस्था की वजह से हर दिन होने वाली विद्युत कटौती ने मोहल्ला खानकाह, सराय मालियान, सराय काहरान, मोहल्ला बेरुन कोटला, पठानपुरा, किला, रेती चौक, भायला रोड सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों को रुलाया हुआ है। इतना ही नहीं बार बार लगने वाले कट से लोगों के विद्युत उपकरण फूंक रहे हैं। मंगलवार को रात्रि तीन बजे गायब हुई बिजली को सवेरे तक सुचारु नहीं किया गया। साढ़े आठ बजे बिजली आई जरुर, लेकिन फिर से बार बार कट लगने लगे। अधिकारी मशीनों में गड़बड़ी होना इसकी वजह बता रहे हैं।
लोगों ने विद्युत सप्लाई व्यवस्था को ठीक करने और सुबह 5:00 बजे लगने वाले कट को समाप्त करने की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश