विद्युत समाधान सप्ताह में उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया जा रहा है निस्तारण, लेकिन कुछ को मिल रहा मात्र आश्वासन।

विद्युत समाधान सप्ताह में उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया जा रहा है निस्तारण, लेकिन कुछ को मिल रहा मात्र आश्वासन।
देवबंद: बिजली के बिलो के समाधान को बिजली घरों पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। जहां परेशान उपभोक्ता बिजली के बिलो और कनेक्शन के डिस्कनेक्ट की शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं।

उधर, लाल वाला रोड स्थित आटा मिल के स्वामी ने बताया कि 23 मार्च 2021 को उन्होंने अपना कनेक्शन कटवाने के लिए पत्र के साथ पीडी के लिए शपथ पत्र और 25 हजार रुपये का चैक जमा किया था। आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा आज तक उसके कनेक्शन को ऑनलाइन डिस्कनेक्ट नहीं किया गया और ना ही आज तक पीढ़ी की रसीद जारी की गई।
समाधान दिवस में पहुंचे नौशाद ने बताया कि उसने एक कनेक्शन 2005 में लिया था। उसके मुताबिक गांव सांपला खत्री में उसके नाम से वर्ष 2009 में एक ओर कनेक्शन खोल दिया गया। जिसका उसे 2013 में पता लगा। उसके मुताबिक वह नौ सालों से जबसे अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। इतना ही नहीं 12 सितंबर से रोज वह समाधान दिवस मे आ रहा है लेकिन उसकी समस्या के समाधान को कोई अधिकारी तैयार नहीं है। 
वहीं एसडीएओ एके चौरसिया ने बताया कि समाधान दिवस में प्रतिदिन एक्सईएन और वह दोनों बिजलीघरों पर बैठकर समाधान कर रहे हैं। उनके मुताबिक विवादित मामलो की फाइलो की जांच उपरांत ही समाधान किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश