किसान के बेटे मोहम्मद नवाजिश ने नीट में प्राप्त की शानदार सफलता, घर में लगा बधाई देने वालों का तांता।

किसान के बेटे मोहम्मद नवाजिश ने नीट में प्राप्त की शानदार सफलता, घर में लगा बधाई देने वालों का तांता।
देवबंद: किसान के होनहार बेटे मोहम्मद नवाजिश ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा पास करके अपना और परिवार का नाम रोशन किया है।
देवबंद के गांव लबकरी निवासी इम्तियाज अहमद के बेटे मोहम्मद नवाजिश ने एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा नीट में देशभर में 9778वां रैंक प्राप्त किया। नवाजिश ने कुल 720 में से 629 अंक प्राप्त किए हैं।
नगर के दून वैली पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटर के बाद राजस्थान के कोटा स्थित एलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट में तैयारी करके नवाजिश ने पहली ही कोशिश में नीट की परीक्षा पास की है। नवाजिश की इस कामयाबी से उसके परिवार में खुशी का माहौल है और परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही लगातार रिश्तेदार, ग्रामीण और अन्य लोग उसके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।
नवाजिश इस सफलता का श्रेय अपने गुरु व पूरे परिवार को देते हैं। अब उनका लक्ष्य एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से शिक्षा हासिल करके अच्छा डाक्टर बनकर समाज की सेवा करने का है। नवाजिश के पिता इम्तियाज अहमद ने बताया कि वह अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुश हैं। उन्होंने ने बताया कि उनके बेटा ने इस दिन के लिए दिन रात मेहनत की है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश