दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने दुआ के साथ किया तिजारा परफ्यूम्स का उद्घाटन, हलाल तरीके से व्यापार करने की नसीहत।
देवबंद: तिजारा परफ्यूम्स के नए शोरूम का उद्घाटन विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने दुआ के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने हलाल तरीके से व्यापार करने को इस्लाम का हिस्सा बताया।
बृहस्पतिवार को मौलाना मदनी रोड पर स्थित तिजारा परफ्यूम्स के नए शोरूम के इफ्तिताह के मौके पर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने दुआ कराई और कहा कि हलाल तिजारत इस्लाम का हिस्सा है, व्यापारियों को चाहिए कि वह ईमानदारी के साथ व्यापार करें और लोगों को लाभ पहुंचाएं।
उन्होंने खुशबू की अहमियत पर प्रकाश डाला और कहा कि खुशबू का इस्तेमाल सुन्नत है इसलिए हलाल तरीके से खुशबू की तिजारत अच्छा अमल है। इस दौरान उन्होंने सभी को सुन्नत तरीके के मुताबिक कारोबार करने की नसीहत की। इस दौरान तिजारा परफ्यूम के मालिक सलीम अहमद किदवई ने सभी मेहमानों का आभार जताते हुए शोरूम और इत्र के संबंध में को जानकारी दी।
इस दौरान दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मुफ्ती राशिद आज़मी, मौलाना मोहम्मद मदनी, मौलाना मसलीहुद्दीन, मौलाना अफजल, मौलाना मुफ्ती सलमान मंसूरपुरी, कारी इरशाद, मुफ्ती मोहम्मद उल्लाह कासमी, सैयद ज़हीन अहमद, मौलाना हुसैन अहमद मदनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments