देवबंद: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने नगर में पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान टीम द्वारा अलग अलग दुकानों से नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया।
गुरुवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा देवबंद एसडीएम दीपक कुमार के साथ पेस्टीसाइड की दुकानों पर पहुंची। उन्होंने कई दुकानों पर छापामारी कर चार नमूने भी लिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से पेस्टीसाइड विक्रेताओं में अफरा तफरी मच गई। छापामारी की सूचना पर कई विक्रेता तो अपनी दुकानों के शटर डाल इधर उधर हो लिए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा ने बताया कि 15 दुकानों से चार नमूने लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले भर में छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments