देशभर में 187वीं रेंक के साथ नीट यूजी परीक्षा में मोहम्मद अयान ने हासिल की शानदार सफलता।

देशभर में 187वीं रेंक के साथ नीट यूजी परीक्षा में मोहम्मद अयान ने हासिल की शानदार सफलता।
देवबंद: नीट यूजी परीक्षा के घोषित परिणाम में गोपाली गांव के मो. अयान और लबकरी के मोहम्मद नवाजिश ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों की सफलता से परिजन भी बेहद खुश हैं। बधाई देने वाला का उनके घरों पर तांता लगा हुआ है।
गोपाली गांव निवासी सलीम अहमद के बेटे मो. अयान ने 720 में से 695 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा में देशभर में 187वां रेंक प्राप्त किया। अयान के पिता सलीम एयरफोर्स में हैं जो वर्तमान में पंजाब आदमपुर में तैनात हैं। अयान अभी उन्हें के पास गया हुआ है। 


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश