देवबंद में स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा, सेना के कैप्टन सहित तीन जवान गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: शनिवार की सुबह स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कैप्टन सहित सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जिप्सी द्वारा पंजाब से दिल्ली जा रहे भारतीय सैनिकों की जिप्सी सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर देवबंद के निकट गांव निहाल खेड़ी के समीप सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक में घुस गई, जिसमें सेना के कैप्टन रोहन समेत श्याम सुंदर और सतेंद्र तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया, देवबंद के सीओ रामकरण और कोतवाल पियूष दीक्षित समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देवबंद पुलिस मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। सीओ ने बताया कि घायल जवानों को सहारनपुर रेफर कर दिया गया है वहीं ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments