खराब हुई फसलों का मुआवजा देने के लिए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बेमौसम हुई बरसात के कारण बरबाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की।
शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस त्यागी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं व किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बेमौसम हुई बरसात और चक्रवात से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश किसानों की पक्की व कच्ची खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। कहा कि किसान देवीय आपदा के कारण भारी नुकसान में है इसलिए सरकार किसानों को मुआवजा देकर राहत पहुंचाने का काम करे। ज्ञापन में मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेातवनी भी दी गई है। देवबंद नगर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, प्रमोद कुमार, सचिन कुमार अदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments