विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, एचडी लाइन टूटने से करंट की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलसे।

विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, एचडी लाइन टूटने से करंट की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलसे।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव थीथकी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एचटी लाइन टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज़ के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था में प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे का कारण ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कोतवाली के गांव थीथकी में कब्रिस्तान के निकट से गुजर रही एचटी लाइन का तार टूट कर ज़मीन पर गिरने से वहां से गुजर रहे नासिर पुत्र निसार और शाह आलम पुत्र शराफत करंट चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने हादसे की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने हादसे का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही बताई है और कहा है कि उक्त लाइन पिछले काफी समय से खस्ताहाल है और बल्ली के सहारे उसे रोका हुआ था, कई बार विभाग को इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व प्रधान वसीम अहमद ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग द्वारा शिकायत के बावजूद भी खस्ताहाल लाइन को ठीक नहीं कराया, जिसके कारण आज यह बड़ी दुर्घटना हुई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश