करंट की चपेट में आकर दो लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ दी तहरीर।

करंट की चपेट में आकर दो लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ दी तहरीर।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव थीतकी में एचटी लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से दो लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली में पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
रविवार को करंट की चपेट में आए शाह आलम के भाई शाहनवाज पुत्र शराफत ने भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर दी गई तहरीर में कहा कि मेरा भाई शाहआलम व उसका पडोसी नासिर पुत्र निसार रविवार को दोपहर 2 बजे अपने घर ग्राम थीतकी से साथ-साथ अपने-अपने खेतो पर जा रहे थे, जब शाहआलम व नासिर जाहिद पुत्र अखतर के मकान के पास पहुचे तो वहां रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से एचटी लाइन के तार टूटकर कब्रिस्तान के निकट रास्ते में गिर गया जिसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
तहरीर में बताया गया है कि गांव में बिजली विभाग को लाइन खराब व जर-जर होने के सम्बन्ध में काफी अरसे से सूचना दी जा रही है मगर विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिन की लापरवाही के चलते यह बड़ी दुर्घटना हुई है। तहरीर में एसडीओ और जेई सहित बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की गई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश