भारी वर्षा के बावजूद रेलवे रोड पर पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग, कई युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा।
देवबंद: पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भारी वर्षा के बावजूद रेलवे रोड पुलिस चौकी के सिपाहियों द्वारा बैंक को और रेलवे रोड पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस ने आवारा घूमने वाले व संदिग्ध दिखने वाले लोगों के वाहनों चेकिंग करते हुए पूछताछ की। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हो रही थी लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पैनी नजर बनाए रखी।
वर्षा के बावजूद रेलवे रोड पुलिस चौकी के सिपाही अभिषेक सिरोही और रणजीत राणा आदि ने रेलवे रोड पर बैंकों के बाहर संदिग्ध वाहनों की जांच करते हुए आवारा घूमने वाले युवकों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस की चेकिंग के चलते दो पहिया वाहन वालों में हड़कंप मचा रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments