युवती से छेड़छाड़ और उसके पिता के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।

युवती से छेड़छाड़ और उसके पिता के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के इस्माईलपुर गुज्जर गांव में युवती के साथ छेडछाड़ का विरोध करने पर तीन युवकों ने उसके पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
इस्माईलपुर गुज्जर गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव निवासी विशाल पर आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को बेटी रास्ते से गुजर रही थी। उसने अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि जब जानकारी होने पर शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा तो वहां मौजूद उसके पिता जयवीर और भाई मनोज ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

समीर चौधर।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma