ईरान कल्चर हाऊस के काउंसर की देवबंद पहुंच कर उलमा से मुलाक़ात, उलमा ने गर्मजोशी से किया स्वागत, मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और मौलाना सूफियान कासमी को ईरान आने की दावत।

ईरान कल्चर हाऊस के काउंसर की देवबंद पहुंच कर उलमा से मुलाक़ात, उलमा ने गर्मजोशी से किया स्वागत, मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और मौलाना सूफियान कासमी को ईरान आने की दावत।
देवबंद: ईरान कल्चर हाऊस के काउंसर डा. मोहम्मद अली रब्बानी बृहस्पतिवार को देवबंद पहुंचे। उन्होंने इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ का भ्रमण किया और दोनों संस्थाओं के जिम्मेदारों से मुलाकात कर यहां दी जानी वाली शिक्षा के बारे में जानकारी ली। 
नगर के युवा आलिम-ए-दीन मौलाना शहजाद कासमी की अगुवाई में दारुल उलूम पहुंचे ईरान कल्चरल काउंसर डा. मोहम्मद अली रब्बानी ने संस्था के मेहमानखाने में मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की। इस दौरान मोहतमिम ने उन्हें आजादी की लड़ाई में देवबंदी उलमा की भूमिका, संस्था में दी जानी वाली शिक्षा और छात्रों के रहन सहन से संबंधित जानकारी दी। 
डा. रब्बानी ने संस्था में स्थित लाइब्रेरी में ऐतिहासिक पुस्तकों को देखा और उनके रख रखाव पर खुशी जताई। इसके बाद उन्होंने दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी से मुलाकात की। मौलाना सुफियान ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए पुस्तकें भेंट की। डा. मोहम्मद रब्बानी ने दोनों दीनी इदारों को देख उनकी जमकर प्रशंसा की। साथ ही दोनों इदारों के जिम्मेदारों को ईरान आने की दावत भी दी। इस दौरान मौलाना शहजाद कासमी, मेहंदी बाकिर खान, कारी यासीन, मौलाना इश्तियाक, मुफ्ती अब्दुल वली, सलीम उस्मानी, मौलाना राशिद जमाल और डा. एसए अजीज मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश