संदिग्धों को देख कानून हाथ में न ले ग्रामीण: एसडीएम, परौली की घटना के बाद प्रशासन की बीडीसी और प्रधानों के साथ बैठक।

संदिग्धों को देख कानून हाथ में न ले ग्रामीण: एसडीएम, परौली की घटना के बाद प्रशासन की बीडीसी और प्रधानों के साथ बैठक।

देवबदं: कोतवाली क्षेत्र में गांव परौली की घटना के बाद सर्तक हुए प्रशासन ने कोतवाली में बीडीसी सदस्यों एवं प्रधानोें की बैठक बुलाई। साथ ही बैठक में संदिग्धो के दिखाई देने पर स्वंय कार्रवाई किए जाने के बजाए पुलिस को सूचना दिए जाने की हिदायत दी गई।
ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों की बैठक में एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कहा कि यदि गांव में कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी पहचान करें और पूछताछ के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि स्वंय कानून अपने हाथ में न ले। सीओ रामकरण सिंह ने प्रधान अपने-अपने गांव में गांव सुरक्षा समिति को सक्रिय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में फोर्स को तैनात नहीं किया जा सकता। गांव के जिम्मेदार लोग पहरा दें पुलिस साथ देगी। चौकीदारों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। कहा कि वह भी रात के समय गांवों में गश्त कर स्थिति पर नजर रखेंगे। बैठक में निरीक्षक सिराजुददीन, देवेन्द्र कुमार, विपिन त्यागी, जगवीर सिंह, कन्हैया यादव, राजीव कुमार विनोद कुमार, नरेश कुमार शीशपाल, राव शारिक, राजकुमार, नदीम त्यागी, शहजाद और धर्मेंद्र सहित क्षेत्र के प्रधान और बीडीसी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश