देवबंद में बच्चा चोर होने के शक में लोगों ने पुरुष और महिला की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंपा।

देवबंद में बच्चा चोर होने के शक में लोगों ने पुरुष और महिला की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंपा।
देवबंद: बच्चा चोर होने के शक में मोहल्ले के लोगों ने एक व्यक्ति और एक महिला की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया, पुलिस दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे स्थित मंगलौर बस स्टैंड के निकट एक पुरुष और महिला में आपस में किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो रही थी, इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों को दोनों पर कुछ शक हुआ और उनके बारे में बच्चा चोर होने की चर्चा होने लगी।
इस दौरान किसी ने वहां बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया, जिसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और व्यक्ति के साथ महिला की भी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाया और कोतवाली ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पुरुष और महिला से पूछताछ की जा रही है, दोनों अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं, पुरुष गांव मानकी निवासी राजकुमार है, जबकि महिला रुखसाना मुजफ्फरनगर की रहने वाली है, इन दोनों का क्या मामला है इसकी जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टि से यह बच्चा चोरी का मामला नहीं है,  इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने कहा कि पूछताछ के उपरांत जो भी जरूरी होगी वह कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश