पति की दुकान से लौट रही महिला का रास्ते में पकड़ कर रेप, खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला।

पति की दुकान से लौट रही महिला का रास्ते में पकड़ कर रेप, खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला।
देवबंद: खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में पति की दुकान से लौट रही महिला को रास्ते में रोककर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 

मोहल्ला खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व रात्रि के समय वह पति की दुकान से वापस लौट रही थी। जब वह दारुल उलूम वक्फ मार्ग पर पहुंची तो वहां पहले घात लगाए बैठे युवक ने उसे दबोच लिया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं शोर मचाने पर कुछ लोगों को मौके पर आता देख आरोपी उससे मोबाइल लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma