चार दिन से लापता बुजुर्ग खालिद खान का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने पुलिस से लगाई सकुशल बरामदगी की गुहार।
देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पठानपुरा निवासी व्यक्ति का चार दिन गुजरने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्वजन ने पुलिस से उन्हें सकुशल बरामद करने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी 65 वर्षीय खालिद खान गत पांच सितंबर की रात 10 बजे अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे। जब देर रात तक भी वह घर नहीं लौटे तो स्वजन ने रिश्तेदारों और परिचितों में उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में उनके छोटे भाई नजर की ओर से कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। खालिद खान के भाई और सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव असलम मुखिया का कहना है चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगने के चलते परिवार के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। खालिद खान की पत्नी खालिदा, बेटे जुनैद समेत परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments