प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ की गई जब्ती की कार्रवाई।
देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पालिका टीम ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त करते हुए हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया।
शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र राय की निर्देश पर पालिका टीम द्वारा नगर के रेलवे रोड, एमबीडी चौक, सब्जी मंडी भायला रोड, मेन बाजार, बस स्टैंड सहित नगर के अन्य स्थानों पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से ढाई किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त करते हुए दो हजार रूपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया।
इस दौरान प्लास्टिक बैग का प्रयोग करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई और कहा गया कि प्लास्टिक बैग का प्रयोग करने वालों पर जुर्माने की वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार और सफाई लिपिक विकास चौधरी आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments