दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में घोटाले के आरोप में ACB ने पूछताछ के बाद विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार।

दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में घोटाले के आरोप में ACB ने पूछताछ के बाद विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार।
नई दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, उनके अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापामारी में करीब 12 लाख रुपए और एक बगैर लाइसेंसी पिस्टल उनके एक सहयोगी के घर से बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि ACB ऑफिस में लॉकअप ना होने की वजह से अमानतुल्लाह खान को रात को नजदीक के सिविल लाइन थाने के लॉकअप में रखा जाएगा। सुबह संबंधित कोर्ट में 12 बजे के बाद उनकी पेशी होगी, साथ ही ACB अमानतुल्लाह खान की रिमांड की अपील करेगी।
बता दें कि वक्फ बोर्ड के पहले चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आप विधायक पर आरोप है। 2020 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने विधायक और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर की छापेमारी थी, इससे पहले एसीबी ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को एक नोटिस जारी किया था।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश