धंवंतरी पैरामेडिकल कालेज में मैधावी छात्र-छात्राओ को किया गया पुरस्कृत।
देवबंद: धंवंतरी पैरामेडिकल कालेज में ऋषि पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का अयोजन हुआ। इसमें कालेज के मैधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
गुरुवार को कालेज प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि जो लोग लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं कामयाबी उनके कदमों को जरूर चूमती है। उन्होंने कालेज के मैधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष राजदार हुसैन ने सभी बच्चों के उज्जलव भविष्य की कामना की। कार्यक्रम से पूर्व भगवान धंवंतरी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. कुलदीप जैन, डा. राकेश, डा. अशोक, अजय शर्मा, शिव कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments