देवबंद: उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान सिख खिलाड़ी अर्शदीप सिंह द्वार कैच छूट जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनको खालिस्तानी बताने की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
रेलवे रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में फोरम के महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारत के खिलाड़ी अर्शदीप से कैच के निर्णायक मोड़ पर कैच छूटने के बाद सोशल मीडिया पर उनको खालिस्तानी बताकर सिखों को बदनाम करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय एजेंसियों ने पता लगाया है कि यह शरारत पाकिस्तान की ओर से नफरत फैलाने के उद्देश्य से की गई लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से अनाप शनाप लिखने वाले देश के कुछ लोग भी उसी राह पर चलते हुए पाकिस्तान के उद्देश्य को सफल करने में उसका सहयोग कर रहे है।
फोरम के नगर प्रभारी बलदीप सिंह व सह प्रभारी राजेश अनेजा ने कहा कि सिख कौम का इतिहास कुर्बानियों और शहादतों से भरा हुआ है। कौम को किसी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नही है।
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, बालेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, चंद्रदीप सिंह, राजपाल सिंह, सचिन छाबड़ा, हरपाल सिंह कपूर, लाडी कपूर, मनजिंदर सिंह, अंकुश छाबड़ा, अमृत सिंह कपूर, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments