आमरण अनशन की चेतावनी के बाद नगर पालिका ने मेला ग्राउंड में चलाया सफाई अभियान।

आमरण अनशन की चेतावनी के बाद नगर पालिका ने मेला ग्राउंड में चलाया सफाई अभियान।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला ग्राउंड में फैले अतिक्रमण को पालिका प्रशासन द्वारा हटवाया गया है। दो दिन पूर्व देवीकुंड रोड निवासी सुधीर भारद्वाज ने डीएम को पत्र लिखकर मेला ग्राउंड की साफ सफाई न कराए जाने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी।
मंगलवार को पालिका अधिकारियों ने सफाईकर्मियों से मेला परिसर में पड़े गोबर सहित अन्य गंदगी उठवाए जाने का कार्य शुरु कराया। सुधीर भारद्वाज ने डीएम को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराते हुए इसका समाधान कराए जाने की गुहार लगाई थी। ऐसा न होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते एसडीएम के निर्देश पर पालिका अधिकारियों ने जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाया। जिसके चलते सुधीर भारद्वाज ने आमरण अनशन को स्थागित कर दिया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश