तीन लोगों पर गांव के ही व्यक्ति के साथ अकारण मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, पीड़ित ने दी कोतवाली में तहरीर।

तीन लोगों पर गांव के ही व्यक्ति के साथ अकारण मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, पीड़ित ने दी कोतवाली में तहरीर।
देवबंद: कोतवाली के गांव अम्बेहटा शेखा निवासी बिटटू पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 सितंबर को 8:00 बजे शाम प्रार्थी गांव के ही महीपाल पुत्र चेतु के घर के बाहर बैठा हुआ था कि तभी गांव का कल्लू पुत्र सतीश आया और प्रार्थी के साथ अकारण गाली गलौच करने लगा। जब प्रार्थी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो कल्लू गाली देने लगा।
थोडी देर बाद कल्लू धारदार हथियार लेकर गांव के दो लोगों के साथ आया और माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुऐ हमला कर दिया जिसमें प्राथ गम्भीर रूप से घायल हो गया। 
शोर सुनकर गांव के कई लोगों ने मुझे बचाया, जाते समय उक्त आरोपी आईंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पीड़ित निकाल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश