देवबंद पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमरनाथ पुत्र धर्मपाल उम्र 40 वर्ष, राम कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी उम्र 35 वर्ष, तेजपाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम ध्याना, उम्र 45 वर्ष, शुभम पुत्र तेजपाल उम्र 25 निवासीगण ग्राम ध्याना को उनके मस्कनो ग्राम ध्याना से अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
वहीं सोनू कुमार पुत्र मंगता निवासी ग्राम कपूरी गोविन्दपुर, 25 वर्ष, इमरान पुत्र मंगता निवासी ग्राम कपूरी गोविन्दपुर तथा पार्टी फरमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम कपूरी गोविन्दपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को समय को उनके मस्कनो ग्राम ध्याना से अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया।
रियाज़ अहमद।
0 Comments