उच्च प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री में हर्ष उल्लास से मनाया शिक्षक दिवस, छात्रों को दी राधाकृष्णन जी के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत।
देवबंद: शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री के प्रांगण में प्रथम शिक्षक भारत रत्न एवं स्वतंत्र भारत के उपराष्ट्रपति श्री एस राधाकृष्णन को याद किया गया और छात्र-छात्राओं एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार द्वारा छात्राओं को उनके जीवन मूल्यों आदर्शों से परिचित कराया गया। सहायक अध्यापिका श्रीमती मेनका गौतम ने उनके जीवन पर छात्र-छात्राओं से एक निबंध प्रतियोगिता कराई जिनमें प्रथम पुरस्कृत बच्चों को एक उनके जीवन पर आधारित पुस्तक एवं एक पेन एवं कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय प्रभारी तौसीफ अहमद कुरैशी द्वारा छात्र छात्राओं को डॉ. एस राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं उनके जीवन मूल्यों आदर्शों पर चलकर एक बेहतरीन शिक्षक एक आदर्श शिक्षक बनकर अपने देश अपने गांव एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त परिवार सहित आंगनवाड़ी केंद्र से श्रीमती बबली, तस्नीम कौसर, माया, उषा ब्रह्म वाला, संजीदा बेगम आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments