नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया टीचर्स डे।

नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया टीचर्स डे।
देवबंद: नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद में "शिक्षक दिवस" धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए और बेहतरीन तरीके से अध्यापन करते हुए सभी कक्षाओं में पढ़ाने वाली छात्राओं पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा चार की छात्राओं के स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद सभी वर्ग की छात्राओं ने स्वागत किया।
सामूहिक नृत्य, भोजन बाँटना, नाटक, भाषण और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती फौजिया खान ने शिक्षकों एवं बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केवल ज्ञान ही व्यक्ति को जीवन जीने योग्य जीवन की दिशा में ले जाता है। रास्ता शिल्पकार पत्थर को तराश कर मूर्ति बनाता है और कुम्हार कच्ची मिट्टी को गर्म करता है। विकारों को दूर करता है। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी विद्यार्थियों के दोषों को दूर कर उन्हें काबिल बनाता है।
एक शिक्षक को ज्ञान का कभी न खत्म होने वाला स्रोत कहा जाता है, जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है वह ज्ञान का ऐसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भूल जाता है।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों को उपहार व विभिन्न उपाधियां देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल में शाजिया शमीम, शाहला मजहर, फरिहा सिद्दीकी, मोहम्मद रफी,
आसिफ अली, आमिर, रवीश सिद्दीकी, अनस उस्मानी समेत स्कूल के तमाम स्टाफ मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश