डॉ. अनवर सईद ने किया हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन, बोले मंहगाई के दौर में मुनासिब कीमत पर इलाज देने वाले डॉक्टर काबिले तारीफ।

डॉ. अनवर सईद ने किया हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन, बोले मंहगाई के दौर में मुनासिब कीमत पर इलाज देने वाले डॉक्टर काबिले तारीफ।
देवबंद: सांपला रोड पर स्थित फेमस हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन सोमवार को जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर डॉ. अनवर सईद ने हेल्थ केयर खोलने पर डॉक्टर मोहम्मद जीशान सैफी और डॉक्टर आरिफ राव को मुबारकबाद देते हुए कहा कि डॉक्टरों को हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा महंगाई के दौर में मुनासिब कीमत पर इलाज देने वाले डॉक्टर काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं करने वालों को हमेशा सम्मान की निगाह से देखा जाता है, गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना बड़ा नेक काम है। डॉ. अनवर सईद ने कहा कि डॉक्टरों को हमेशा अपना काम इमानदारी से करना चाहिए और कभी भी अपने काम में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर को बिना भेदभाव मरीजों का इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के खोले जाने से मरीजों को फायदा पहुंचेगा। 
इस मौके पर डॉक्टर शमीम देवबंदी और डॉक्टर एसए अज़ीज़ ने भी हेल्थ केयर सेंटर के जिमेदारों को मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि इस अस्पताल से गरीबों को लाभ मिलेगा।अस्पताल के संस्थापक डॉ. मुहम्मद जीशान सैफी और डॉ. मुहम्मद आरिफ राव ने सभी मेहमानों का आभार जताते हुए बताया कि अस्पताल खोलने का उद्देश्य महंगाई के इस दौर में सस्ता इलाज उपलब्ध कराना है। 
इस दौरान मोहम्मद गजाली, डॉक्टर कोहली और डॉ. एचआर आदिल, अफजाल प्रधान सहित काफी संख्या में शहर के डॉक्टर और गणमान्य लोग मौजूद।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश