अदालत के आदेश पर गनप्वाइंट पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज, पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने किया था एनसीआर दर्ज।

अदालत के आदेश पर गनप्वाइंट पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज, पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने किया था एनसीआर दर्ज।
देवबंद: पुलिस के कारनामे भी अजीब होते हैं। महिला से गनप्वाइंट पर दुष्कर्म के प्रयास के मामले को पुलिस ने मात्र एनसीआर में दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए खुला छोड़ दिया। पीडिता ने मजबूरन अदालत का सहारा लेकर महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने गांव के ही युवक पर बीती 11 जुलाई को गनप्वाइंट पर दुष्कर्म का प्रयास किया था। महिला के द्वारा शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया था। हालांकि शोर मचाने पर पड़ौस में ही रहने वाली महिला गीता और धर्मवीर मौके पर पहुंचे लेकिन उन्होंने पीडिता को किसी को बिना बताए खामौश रहने की हिदायत की। पीडित जब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने भी मामला मात्र एनसीआर में दर्ज कर लिया। जिसके बाद पीडिता ने अदालत का सहारा लिया। अदालत ने आरोपी बनाए गए गांव के ही विशाल को घर में घुसरकर अश्लील हरकतें करने एवं गनप्वाइंट पर दुष्कर्म का प्रयास एवं धर्मवीर और गीता को खामौश रहने एवं धमकी देने का आरोप में पुलिस से प्रकरण की जांच कर कार्रवाई को निर्देशित किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश