देवबंद: जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्व के छठे दिन सोमवार को सुगंध धूप दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर जैन मंदिरों में उत्तम संयम धर्म की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई।
नगर के भगवान श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाहरा में दशलक्षण पर्व के छठे दिन सुगंध धूप दशमी पर्व पर कार्यक्रम का शुभारंभ सुगंध धूप दशमी की कथा से किया गया। इसके उपरान्त श्री दिगम्बर जैन वीर कला मंडल बैनर तले श्री मग्न लाल मैमोरियल ट्रस्ट व श्री महिपाल चन्द जैन मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा इण्टर मे प्रथम आयी छात्रा कुमारी हर्षिता जैन d/o श्री पवन कुमार जैन ,कुमारी खुशी जैन d/o श्री विपुल जैन और हाईस्कूल मे प्रथम आये छात्र-छात्रा कुमारी आस्था जैन d/o श्री संदीप जैन ,मास्टर राधव जैन s/o श्री पवन जैन को स्कालरशिप देकर व श्री दिगम्बर जैन वीर कला मंडल द्वारा हर वर्ष कि भांति अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली जल कलशे मे बनने वाले इन्द्रौ को गिफ्ट देकर सम्मानित किया । जैन समाज द्वारा 2022-2023 के लिए नयी पंचायत समिति का गठन किया गया ।जिसमें सुदेश जैन को अध्यक्ष , प्रयांशु जैन को मंत्री , मोनेश जैन(मोनी) को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।जैन समाज ने श्री दिगम्बर जैन मन्दिर बाहरा, श्री दिगम्बर जैन मंदिर सरागवाड़ा, श्री दिगम्बर जैन मन्दिर कानूनगोयान और श्री दिगम्बर जैन मन्दिर नेचलगढ़ मे अष्टकर्मों के नाश को हवन कुंड में धूप कि आहुति दी। । कार्यक्रम में मोनिका जैन, अंशु जैन, पायल जैन, सुनीता जैन, रुचि जैन, अलका जैन, नितिका जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, शिखा जैन, मानवी जैन, संजीव जैन, मनोज जैन, रविन्द्र जैन, अजय जैन, अंकित जैन ,शुभम जैन, अनुज जैन, संजय जैन, विपिन जैन व सारा जैन समाज मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments