भारत विकास परिषद देवबंद की ओर से शिक्षकों को किया गया सम्मानित, शिक्षकों को सम्मान देना हमारे लिए बड़ा गौरव है: विवेक तायल।

भारत विकास परिषद देवबंद की ओर से शिक्षकों को किया गया सम्मानित, शिक्षकों को सम्मान देना हमारे लिए बड़ा गौरव है: विवेक तायल।
देवबंद: भारत विकास परिषद मेन शाखा देवबंद द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के अति सम्मानित शिक्षक गण डॉक्टर नवीन कुमार  (प्रधानाचार्य तल्हेड़ी बुजुर्ग), यज्ञेश्वर दत्त शर्मा (शिक्षक दा दून वैली पब्लिक स्कूल), कुलदीप कुमार (शिक्षक रामकिशन इंटर कॉलेज), श्रीमती शशि बंसल (शिक्षिका विष्णु मेमोरियल पब्लिक स्कूल) एवं मनीष त्यागी (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर) का अभिनंदन किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व अध्यक्ष चौधरी सतवीर सिंह कसाना ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा देवबंद अपने स्थापना के समय से हर वर्ष नगर के सम्मानित शिक्षकों का शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान करती आ रही है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि जिन शिक्षकों से हमने शिक्षा पाई आज हम उन शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं। 
इस अवसर पर संस्थापक सचिव राजेश सिंघल, कोषाध्यक्ष अंकित जैन, कुलदीप चौहान, राजन गोयल, विनोद वर्मा आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। आए हुए सम्मानित शिक्षकों नवीन कुमार जी, यज्ञेश्वर दत्त शर्मा जी, श्रीमती शशि बंसल जी, कुलदीप कुमार जी और मनीष त्यागी जी ने संबोधित करते हुए परिषद परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद दिया और कहा कि शिक्षक गण अपने पूरे जीवन काल में इसी पशोपेश में रहते हैं कि जो पौधा उन्होंने लगाया है उसको वह अपनी आंखों से फलता फूलता और आगे बढ़ता हुआ देखें। उन्हें कैसे अच्छी से अच्छी शिक्षा दे ताकि वह भविष्य में अपने पैरों पर खड़े होकर एक सम्मानित जीवन समाज में गुजार सकें।
इस अवसर पर परिषद परिवार में नए सम्मिलित सदस्यों सुमित धवन, प्रतीक कपूर, राजन गोयल, कुलदीप चौहान, आलोक गर्ग, नितिन कौशल, अमित बत्रा एवं अभिनव वर्मा  का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस मौके पर सचिव रोहित सिंघल, मयंक गर्ग, मोहित अग्रवाल अमित सोनी, अंशुल वर्मा, प्रवीन धीमान डॉक्टर हीरानंद त्यागी, विनोद वर्मा, नितिन तायल, रोबिन अग्रवाल, सोहन कुच्छल, रोहित अग्रवाल अश्वनी मित्तल सुखविंदर बाबा, हर्षित अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश