योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किए जाने को लेकर कल दिल्ली में जुटेंगे बड़े उलेमा, मौलाना महमूद मदनी ने बुलाई बैठक।

योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किए जाने को लेकर कल दिल्ली में जुटेंगे बड़े उलेमा, मौलाना महमूद मदनी ने बुलाई बैठक।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराए जाने के निर्णय को लेकर जमीअत उलमा ए हिंद ने मंगलवार को दिल्ली स्थित कार्यालय में उलेमा की अहम बैठक बुलाई है।
मदरसों के सर्वे के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में प्रमुख उलेमा और मदरसों के जिम्मेदार शामिल होंगे, यह बैठक कल मंगलवार 6 सितंबर को सुबह दस बजे जमीयत उलेमा ए हिंद के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर होगी।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त बड़े मदरसों के जिम्मेदार शामिल होंगे, दिल्ली में बैठक के बाद मदरसों के सर्वे को लेकर मौलाना महमूद मदनी के नेतृत्व में अगली रणनीति तैयार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे किए जाने की खबर आने के बाद से मदरसों के जिम्मेदार बड़े संगठनों और बड़ी संस्थाओं के निर्णय के फैसले की बाट जो रहे हैं। इसी के मद्देनजर कल होने वाली बैठक पर सभी मदरसों और मुसलमानों की नजर गड़ी है, वही विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने भी आगामी 24 सितंबर को इस मसले पर बैठक बुलाई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश