हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसे किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भाकियू तोमर ने किया प्रदर्शन।
देवबंद: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते रविवार को कोतवाली के गांव थीतकी की में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे नासिर और शाहआलम को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विद्युत विभाग की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में कड़ा रोष पाया जा रहा है। ग्रामीणों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय और सांपला रोड स्थित बिजली घर पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए झुलसे किसानों को उचित मुआवजा देने और विद्युत की खस्ताहाल लाइन को ठीक करने की मांग की।
इस दौरान किसान यूनियन तोमर के जिला महामंत्री हाजी अब्बास ने कहा कि अगर विभाग द्वारा पीड़ितों को मुआवजा और बिजली लाइन को जल्दी ठीक ना कराया गया तो यूनियन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी।
मौके पर पहुंचे एसडीएम दीपक कुमार और बिजली विभाग के एक्सईएन ने किसानों को आश्वासन दिया कि पीड़ितों को मुआवजे के साथ-साथ विद्युत विभाग की लाइन को जल्दी ही ठीक करा दिया जायेगा।
इस दौरान यूनियन के महामंत्री हाजी अब्बास, जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, दीपक त्यागी, फरमान अली, अतहर नकवी, एहसान गौड़, शहजाद मलिक, रामकमार, डॉक्टर पंजाब सिंह, गुलफाम प्रधान, सरताज, अखलाक, हयात सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments