भारतीय किसान संघ की बैठक में सूखे से ग्रस्त हुई किसानों की फसलों को लेकर की गई चर्चा, सरकार से तत्काल राहत देने की मांग।

भारतीय किसान संघ की बैठक में सूखे से ग्रस्त हुई किसानों की फसलों को लेकर की गई चर्चा, सरकार से तत्काल राहत देने की मांग।
देवबंद: भारतीय किसान संघ की बैठक में कम वर्षा के चलते सूखे के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर चर्चा करते हुए सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की गई।

सोमवार को स्टेट हाईवे स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित भारतीय किसान संघ की बैठक में संगठन के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने कहा है कि इस वर्ष कम वर्षा के चलते किसानों की फसलों को 40 से 45% का नुकसान है जबकि सरकारी अधिकारियों द्वारा सर्वे करके दी गई रिपोर्ट में मात्र 5 से 10% का नुकसान दिखाया गया है, उन्होंने सरकारी रिपोर्ट को नकारते हुए कहा कि सूखे से ग्रस्त किसानों की तत्काल सहायता की जाए।
श्यामवीर त्यागी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जिन चीनी मिलों ने अभी तक किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला महामंत्री विक्रम सिंह पुंडीर ने बिजली विभाग पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के विरोध के बावजूद विभाग द्वारा लगातार किसानों तक ट्यूबवेलो पर बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं और किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं, अगर इस दौरान कोई घटना हो जाती है तो उसके लिए विभाग खुद जिम्मेदार होगा।
जिला कोषाध्यक्ष मुनेश त्यागी 15 अक्टूबर तक मिल चलाने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजपाल सिंह और संचालन जिला महामंत्री पप्पू प्रधान ने किया। बैठक में राकेश त्यागी, चौधरी रामस्वरूप, किरणपाल राणा आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश