खेल व संस्कृत प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया सम्मानित।

खेल व संस्कृत प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया सम्मानित।
देवबंद: रणखंडी गांव स्थित ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कालेज में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें खेलों समेत अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में मवाना में हुई 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कालेज की दिव्यांशी ने प्रथम और मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। जबकि 27 सितंबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में देवीकुंड स्थित संस्कृत महाविद्यालय में मंडलस्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें छात्रा पारुल ने संस्कृत गीत गायन, श्लोक अंताक्षरी व भाषण प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अमरदीप, शिवसहाय पाठक, महताब, सुभाष, सीमा शर्मा व रेणु यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश