नूनाबाड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का प्रथम सोपान शिविर आयोजित, छात्र-छात्राओं को दिया स्काउट गाइड का प्रशिक्षण।

नूनाबाड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का प्रथम सोपान शिविर आयोजित, छात्र-छात्राओं को दिया स्काउट गाइड का प्रशिक्षण।
देवबंद: उच्च प्राथमिक विद्यालय नूनाबाड़ी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का प्रथम सोपान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण और जानकारी दी गई।
शुक्रवार को आयोजित समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद सुनील डबराल ने कहा की स्काउट गाइड छात्रों के जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करते हैं, तथा समाज में रहकर आपसी भाईचारे की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति शोएब तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने भी छात्रों को स्काउट गाइड के महत्व की जानकारी दी। शिविर में ब्लॉक स्काउट मास्टर राजीव कुमार जैन के द्वारा स्काउट गाइड इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, टोली ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर, गांठे बंधन, विभिन्न प्रकार की मीनारें, साहसिक क्रियाकलाप, तंबू निर्माण, विभिन्न गैजेट्स जैसे बर्तन स्टैंड, जूता स्टैंड, औजार स्टैंड, बिना बर्तन के भोजन बनाना, संचार साधनों के प्रयोग से होने वाले लाभ हानि, ड्रिल मार्च, सिटी संकेत आदि की विस्तार से जानकारी दी।
स्वछता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की टोली बनाकर विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई। समापन कार्यक्रम पर स्काउट गाइड द्वारा बालिका शिक्षा के महत्व तथा स्वच्छता पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, शिविर में गाइड में गुलाब टोली प्रथम तथा चमेली टोली द्वितीय स्थान पर रही जबकि स्काउट वर्ग में सुभाष टोली प्रथम तथा चंद्रशेखर टोली द्वितीय स्थान पर रही। 
शिविर में राजवीर सुधारानी, वेदपाल पवन सिंह, मोहित कुमार फरीदा जहीर, अर्चना शर्मा, चांदबीबी, इनाम इलाही, संजीव कुमार, विकास कुमार, मुकेश आदि समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त इसरार, पुष्पा, लता, सितारा ओमवतीी, मुर्शीदा, रीना आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश