कावड़ यात्रा में सहयोग और कावड़ियों की सेवा करने वालों को उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा किया गया सम्मानित।

कावड़ यात्रा में सहयोग और कावड़ियों की सेवा करने वालों को उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा किया गया सम्मानित।
देवबंद: कावड़ यात्रा में सहयोग और कावड़ियों की सेवा करने वालों को सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
मंच द्वारा ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कावड़ यात्रा में सहयोग करने और कावड़ियों की सेवा के लिए मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन डॉ. अर्चना त्रिवेदी, एसडीएम देवबन्द, ईओ नगर पालिका धीरेंद्र कुमार राय, इंस्पेक्टर  सिराजुद्दीन, विपिन त्यागी, रेलवे चौकी प्रभारी, घलोली चौकी प्रभारी और मैंगलोर पुलिस चौकी प्रभारी, मिरगपुर प्रधान पुत्र अर्जुन चौधरी, एसआई नगर पालिका, मानकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चौधरी परविंदर सहित अतिथियों एवं समाजसेवीओ को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम डॉ. अर्चना द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की समाज सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल और उनके साथियों द्वारा की जा रही है समाज सेवा सराहनीय है।
उप जिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन और ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि समाज की सेवा करने से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, उन्होंने मंच के कामों की तारीफ की। अंत में मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी और संचालन अंग्रेश पंवार ने किया। इस अवसर पर रामपाल प्रधान रामपुर, राजकुमार जाटव, अनिल प्रधान चंदपुर, वाजिद अली, बदल पाल, अंसार मसूदी, सलीम कुरेशी, रेखा, राकेश सहल, संदीप, राजपाल, कृष्ण दत्त शर्मा, सुरेंद्र, दिनेश कंसल, अंजर खान, अनुज, खेमकरण कश्यप, विजय, अशोक गुप्ता मास्टर हनीफ, सुशील जाटव, रहतु त्यागी आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश