हाजी नौशाद कुरैशी द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करके मुफ्त दी गई दवाइयां।

हाजी नौशाद कुरैशी द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करके मुफ्त दी गई दवाइयां।
देवबंद: समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी की ओर से मोहल्ला बैरून कोटला में एक  निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की बीमारियों की जांच करके दवाइयां दी गई। साथ ही शुगर और आंखों की जांच की गई। इस दौरान कई जरूरतमंदों को चश्मे भी वितरित की है।
शिविर में डॉ.नौशाद (मुजफ्फरनगर) डॉ. तस्नीम खान, डॉ. असमा, डॉ. साकीब, डॉ. शगुफ़्ता, डॉ. सदफ, डॉ. मुस्कान, डॉ. काशिफ नाज़ आदि रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी।
इस अवसर पर मानव कासमी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली द्वारा हाजी नौशाद कुरैशी, मौलाना सालिम अशरफ कासमी व डॉ. काशिफ नाज़ को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
हाजी नौशाद कुरैशी ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए उनके द्वारा ये मेडिकल कैंप लगवाया गया है। जिसमें सभी बीमारियों की डाक्टरों द्वारा दवा फ्री वितरित की गई। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि मैने हमेशा नगर के लोगों की सेवा की है। इस दौरान मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने दुआ कराई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश