सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में किया गया विदाई समारोह का आयोजन।
देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में लिपिक के पद पर तैनात विजेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल में एक विदाई समारोह का आयोजन करके विजेंद्र कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल के लिपिक विजेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजय कुमार त्यागी ने विजेंद्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ. इंद्राज सिंह, डॉ. बिजेंदर, देवेंद्र कुमार, योगेश कुमार, नरेश कुमार, पूरण सिंह रांगड, संजय शर्मा, मोतीलाल और राजू आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments