अग्रवाल सभा की बैठक में "महाराज अग्रसेन" जयंती को लेकर तैयार की गई रूपरेखा, समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित।

अग्रवाल सभा की बैठक में "महाराज अग्रसेन" जयंती को लेकर तैयार की गई रूपरेखा, समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित।
देवबंद: अग्रवाल सभा देवबंद की एक बैठक सभा के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंति के उपलक्ष् में विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर सुधीर गर्ग ने बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती 26 सितंबर सोमवार प्रथम नवरात्र को सायं 7 बजे मधुर मिलन बैंकेट हॉल मंगलौर चौकी पर बड़ी भव्यता और धूम धाम के साथ मनाई जायेगी। जिसमे मुख्य अतिथि अजय मित्तल मेपल्स स्कूल, कार्यक्रम अध्यक्षता अशोक गुप्ता पत्रकार, विशिष्ट अतिथि विनय कुच्छल सभासद, ध्वजारोहण राजेश गुप्ता अध्यक्ष किरयाना एसो., दीप प्रज्वलन मा. रामशरण जी व माल्यापर्ण दीपक गर्ग अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्रदेश द्वारा होगा।
सभा के महामंत्री डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि महाराज जी की जयंती के उपलक्ष् में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अग्रवाल समाज के प्रथम आये छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अग्रवाल समाज का नाम रोशन करने वाले 9 छात्र/छात्राओं को नवरत्न अवार्ड भी दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ. विजेंद्र गोयल, राजकिशोर गुप्ता, राजकुमार गर्ग, संजय गर्ग, राजीव गर्ग, रितेश बंसल एडवोकेट, अवनीश गर्ग, दीपक राज सिंघल, अमित गोयल, अनिल कंसल, पंकज अग्रवाल, विपिन राज गर्ग, अरविंद गुप्ता, राजकुमार रस्तोगी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश