मदरसों के सर्वे को लेकर जमीयत उलमा बुढाना के तहत आयोजित मदरसा संचालकों की बैठक में बोले उलमा, सर्वे से डरने की जरूरत नहीं।

मदरसों के सर्वे को लेकर जमीयत उलमा बुढाना के तहत आयोजित मदरसा संचालकों की बैठक में बोले उलमा, सर्वे से डरने की जरूरत नहीं।
मुजफ्फरनगर: जमीअत उलमा ए हिंद की बुढाना यूनिट के अंतर्गत बुढाना में आयोजित मदरसा संचालकों की बैठक में उलेमा ने मदरसों की देश के लिए की जाने वाली सेवाओं पर चर्चा करते हुए मदरसा संचालकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें सर्वे से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसमें सहयोग करें। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर मदरसों में किसी तरह की कोई कमी है उसको ठीक किया जाए और इसमें जहां भी जमीअत उलमा ए हिंद की आवश्यकता हो तो जमीयत उसमें पूरी मदद करने के लिए हर समय तैयार है। इस दौरान एक सहयोगी कमेटी का भी गठन किया गया।

गुरुवार को करबला रोड स्तिथ मस्जिद हमज़ा में आयोजित बैठक में इलाके के क़स्बा बुढ़ाना, जौला, लोई, कसेरवा, बड़ौदा रसूलपुर, दभेड़ी, परासौली, जोगिया खेड़ा आदि मदरसों के प्रबन्धको ने शिरकत की। इस दौरान मदरसों के सर्वे को लेकर एक कमेटी बनाई गयी जो मदरसों के सर्वे में सहयोग करेगी, मदरसों के प्रबन्धको ने दारुल उलूम देवबंद में आयोजित हुये मदरसों के संचालको व प्रबन्धको के इजलास में सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे कराये जाने के सम्बंध में दारुल उलूम द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र का पूर्ण समर्थन किया गया। और सर्वे के सम्बंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता करने का भी फैसला लिया गया। 
अध्यक्षता जमीयत उलमा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज़ शेरदीन तथा संचालन जिला सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ क़ुरैशी ने किया।

 इस दौरान मौलाना सनव्वर क़ासमी, हाफिज़ शेरदीन, मुख्य अथिति रहे मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी ने कह मदरसों के संचालको से कहा कि सर्वे में बेझिझक पूर्ण सहयोग करें उन्होंने कहा कि अगर कोई परेशानी आती है तो जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों से संपर्क करे जो आपकी मदद करेंगे। 
जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने बताया कि की जमीयत उलमा का एक प्रतिनिधि मंडल अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलकर सभी पहलुओं पर तबादला ख्याल कर चुका है। उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी ने प्रदेश भर में मदरसों के लिये 8 वकीलों का पैनल बनाया है जो मदरसों की रहनुमाई करेगा। 
इस दौरान मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर क़ासमी,मौलाना इमरान हुसैनपुरी, मौलाना लुक़मान केसर क़ासमी, मौलाना लुक़मान, मुफ़्ती आज़ाद क़ासमी मदरसा हयातुल इस्लाम जौला,मौलाना अब्दुल जलील,मुफ़्ती ताहिर क़ासमी, हाफिज़ अल्लाह मेहर,मुफ़्ती वसीम मिफ्ताहि,मौलाना शोयब आलम क़ासमी, मुफ़्ती ज़ाहिद हुसैन, मुफ़्ती असरार मज़ाहिरी, मौलाना मुज़म्मिल हाफिज़ अब्दुल गफ्फार, मुफ़्ती वसी मज़ाहिरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश