श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में देवबंद में निकाली गई भव्य राम बारात।

श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में देवबंद में निकाली गई भव्य राम बारात।
देवबंद: श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर में भव्य राम बारात निकाली गई।
श्री रामलीला भवन पर सेहरा पूजन व तिलक रोशन लाल व सुधीर भारद्वाज, आरती ईशान गौड़ तथा शोभायात्रा का शुभारंभ अरविंद बंसल द्वारा किया गया। यहां से शोभायात्रा आरंभ होकर अनाज मंडी, एमबीडी चौक, मेन बाजार, हनुमान चौक, विष्णु चौक, पांचों पांडव चौक और शिव चौक से होते हुए मोहल्ला जनकपुरी पहुंची। जहां श्रीराम सीता का पाणिग्रहण संस्कार किया गया। इसके बाद राम बारात रामलीला भवन पर आकर संपन्न हुई। 
बैंडबाजों के साथ निकाली गई भव्य राम बारात में शामिल राम, सीता, लक्ष्मण आदि झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया। इस मौके पर संस्थापक संरक्षक राकेश सिंघल डा. विजेंद्र गोयल, प्रवीण जैन, विशाल गर्ग, सुशील सिंघल, सतीश गिरधर, राजेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनंत गर्ग, हरिओम सिंघल, नीरज कंसल, रितेश बंसल, देवीदयाल गर्ग व अजय गर्ग आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश