राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने जताया दुख, बताया कॉमेडी दुनिया का बड़ा नुकसान।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने जताया दुख, बताया कॉमेडी दुनिया का बड़ा नुकसान।
देवबंद: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने कहा कि यह कॉमेडी का दुनिया का बड़ा नुकसान है।
अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने पूरी दुनिया के लोगों को हंसाया है और अपने जीवन में बड़ा संघर्ष किया, मुझे लगता है उन्होंने जीवन में जो संघर्ष किया था वही 42 दिन की बीमारी के दरमियान भी किया है। वह सारी दुनिया को हंसाते रहे, उन्होंने मौत को भी हंसाने की कोशिश की लेकिन मौत कहां हंसाती है।
डॉक्टर नवाज देवबंदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन को कामेडी का बड़ा नुकसान बताया और कहा कि राजू श्रीवास्तव ने जिंदगी में लंबा संघर्ष किया है और उन्होंने कामेडी की ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन इंसान एक शानदार फनकार और बेहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन कॉमेडी जगत के लिए बड़ा नुकसान है।

डॉक्टर नवाज देवबंदी ने कहा कि कई बार राजू श्रीवास्तव से मुलाकात हुई और उन्हें बेहतरीन और शानदार इंसान पाया, उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश