हास्य कवि राजू श्रीवास्तव के निधन पर मुमताज अहमद और महताब आज़ाद ने जताया गहरा दुख।
देवबंद: जाने-माने हास्य कवि राजू श्रीवास्तव का बीमारी के चलते बुधवार को निधन हो गया, उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई और देश के सामाजिक, राजनीतिक और साहित्य जगत से जुड़ी शख्सियतों ने गहरा दुख प्रकट किया।
देवबंद के लेखक और राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद ने हास्य व्यंग कवि राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को हंसाने वाला आज सदा के लिए खामोश हो गया। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव की कमी को साहित्य जगत में देर तक महसूस किया जाएगा।
डा. महताब आज़ाद कहा राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कलाकार, जिंदादिल इंसान थे। अपनी कला प्रतिभा से अनेकों कलाकारों के प्रेरणा स्रोत राजीव श्रीवास्तव का निधन दुखद है तथा उनके निधन से साहित्य जगत में जो कमी हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं है।
समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव एक शानदार हास्य कवि थे, जिन्होंने अपनी हास्य कविताओं और से दुनिया का दिल जीता है, उनका अचानक चले जाना बेहद दुखद है।
समीर चौधरी।
0 Comments