सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करोना के समय दिवंगत पत्रकारों के लिए 10- 10 लाख की सहायता राशि की घोषणा पर आभार व्यक्त किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा से उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में योगी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
बताते चलें कि कारोना काल में जोखिम उठाते हुए अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता व प्रशासन को पल पल की खबर देते हुए फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की कोरोना चपेट में आने से मौत हो गई थी। लंबे समय से दिवंगत पत्रकारों के परिजन इस बात की बाट देख रहे थे कि कब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी सुध लेंगे। अब योगी सरकार की और से प्रदेश भर के 51 पत्रकारो को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा से सहारनपुर सहित प्रदेश के पत्रकारों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments