14 सितंबर को किसानों की रैली को सफल बनाने के लिए भगत सिंह वर्मा ने किया जनसंपर्क, बोले गन्ने का लाभकारी मूल्य दिया जाने तक जारी रहेगा संघर्ष।
देवबंद: तल्हेडी बुजुर्ग में किसानों की एक बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारतवर्ष में 75 वर्ष की आजादी के बाद भी देश का अन्नदाता किसान कराज बंद और फटे हाल है और भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है जिसके लिए केंद्र में स्थापित भारतीय जनता पार्टी की सरकार और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं उन्हें तो केवल चंद कारपोरेट घरानों की चिंता है।
भगत सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों मजदूरों गरीबों युवाओं नौजवानों छोटे व्यापारियों दुकानदारों और छात्रों को मिलकर देश को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए संघर्ष करना होगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने तेलंगाना राज्य की तरह किसानों को निशुल्क बिजली दिलाने अग्नीपथ योजना को रद्द कराने टोल टैक्स समाप्त कराने बेरोजगारों को रोजगार दिलाने चीनी मिलों से गन्ना भुगतान और ब्याज दिलाने और गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल कराने के लिए हजारों की संख्या में 14 सितंबर को कमिश्नरी कार्यालय सहारनपुर पहुंचे। जहां से एक बड़े आंदोलन का आगाज होगा।
भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों को खोई के दाम भी नहीं दिला रही है जबकि चीनी मिल मालिक और प्रदेश सरकार दोनों हाथों से गन्ना किसानों को लूट रहे हैं। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि परदेस में गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंतल कराने तक गन्ना किसानों का संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार हाफिज मुर्तजा त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है जब किसानों को एकजुट होकर अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा और इसके लिए 14 सितंबर को किसान और मजदूर भारी संख्या में कमिश्नरी कार्यालय सहारनपुर चलें। बैठक में भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश सचिव चौधरी ऋषि पाल प्रधान गुर्जर यासीन त्यागी रिजवान त्यागी मोहम्मद मूसा त्यागी मोहम्मद नीतू त्यागी डॉक्टर बारिक त्यागी जियाउल त्यागी शराफत मोहम्मद इदरीश मोहम्मद तसलीम मह कार सिंह डॉक्टर संदीप सैनी आदि ने भाग लिया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments