देवबंद: मौहल्ला बड़जियाउल्हक पर स्थित दरगाह हज़रत अज़मत अली साबरी पर 10मोहर्रम के मौके पर हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में महफ़िल ए मनकबअत का आयोजन किया गय, जिसकी अध्यक्षता सज्जादा नशीन दीवान शाह कमरुज्जमा साबरी ने की और संचालन जहान ए अदब एकेडमी के चैयरमेन शायर तनवीर अजमल ने किया।
इस मौके पर नगर के शायरों ने अपने शानदार कलाम में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को याद करते हुए उनकी कुर्बानियों पर रोशनी डाली और खिराज अकीदत पेश करते हुए उनकी बताई हुई राह पर चलने का आह्वान किया गया।
महफिल में पेश किए गए कुछ शेर पेश हैं।
तड़प शदीद है दिल में शहीद होने की
हमारे खून में अब तक असर हुसैन का हे.. शायर तनवीर अजमल
ए अली के लाल तेरा ही था दिल और जिगर
नज़रे मोला करदे भाई भतीजा और पसर..दीवान शाह कमरुज्जमा साबरी
हे जिनके दम से देहर में ईमा की रोशनी
सच तो ये है हक के मीनारे हुसैन हे..शमीम किरतपुरी
वो ही खुल्द बरी के शहजादे
ये मुकद्दर मेरे हुसैन का हे..दिलशाद खुशतर
रहमतों के साय है नूर का खजाना है
खुलद से कही बढ़ कर वादीये मदीना है..अदनान अनवर
ज़मीन पर मर्तबा आले गुला माने मोहम्मद का
उन्हे फिर जाकर भी सुलतानी मयस्सर है..काशिफ अख्तर
मदीने पोहचा को कोई सवाली
मोहम्मद के सदके वो लोटा ना खाली.. जाहिद देवबंदी
आला है नाम तेरा अदनी ज़बान हमारी
तेरी सना हो हमसे ताकत कहा हमारी.. अब्दुर रज्जाक
इन के अलावा और शायरों नी भी अपने कलाम से नज़राने अकीदत पेश की
महफ़िल में शामिल होने वालो में सलीम अंसारी, सय्यद रफाकत अली,इरशाद सलमानी,करीम खान, नसीम अंसारी, मसरूर ठेकेदार,लियाकत अंसारी, वसीम , फुरकान अहमद,समीर, बाटु सेफी,आदि मौजूद रहे और प्रोग्राम के अंत में कन्वीनर सय्यद अली साबरी ,सय्यद अफजाल साबरी, सय्यद आसिफ हम्ज़ा साबरी ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments