आज़ादी अमृत महोत्सव के तहत भाजपा ने देवबंद में निकाली "तिरंगा बाइक रैली", राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन।
देवबंद: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत भाजपा द्वारा नगर में तिरंगा बाईक रैली निकाली गई और सभी नगर वासियों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया गया।
रैली का उद्घाटन यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने किया।
गेस्ट हाउस से शुरु होकर रैली मजनूं वाला रोड, सुभाष चौक, रेलवे रोड, एमबीडी चोक, मेंन बाजार, बस स्टैंड रोड़, यूनियन तिराह जीटी रोड, देवीकुंड रोड होते हुए शहीद स्मारक पर समापन हुआ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा देश भर में देश प्रेम की भावनाओं को जागृत रखने एवं देशवासियों के अंदर शहीदों के प्रति नमन और सम्मान को बढ़ाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी नागरिकों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सैनी, ब्लाक प्रमुख विजिय त्यागी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विपिन सिरोही, जिला महामंत्री भाजयुमो एवं विधानसभा प्रभारी तिरंगा बाईक यात्रा वैभव अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विपीन गर्ग, जिला मंत्री विपीन भारतीय, सभासद मनोज सिंघल, विनय ,कुछछल, हरिओम सिंघल, प्रदेश सह संयोजक भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ मौहन लाल कोरीराम, मोहन सनी, राजेश अनेजाा, डॉक्टर कमरुज्जमा, पवन सवाई, आकाश पुंडीर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील राणा, सन्नी राणा, शुभम त्यागी, अकुर चौधरी, अरविंद बंसल आदििसहित भारी संख्या कार्येयकर्ता उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments